
परमहंस सिंह निजी आईटीआई अगया में टैबलेट वितरित हुआ
परमहंस सिंह निजी आईटीआई अगया
में बतौर मुख्य अतिथि सदर प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रीत गुप्ता के द्वारा डीजी शक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि रामप्रीत गुप्ता ने मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सरकार के लाभकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया और विस्तृत चर्चा किया। कहा कि आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए हमारे मुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपी में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना लाभकारी सिद्ध होगा। आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। सचिव फुटबाल संघ रामनक्षत्र गुप्ता, प्रबंधक रीना सिंह, संरक्षक अवधेश सिंह, प्रधानाचार्य आनंद कुमार शर्मा, साधुशरण दीक्षित पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट पकड़ी दीक्षित के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शुक्ल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद, बलराम चौधरी, चंदन मद्धेशिया, कृष्ण मोहन जायसवाल, सुरेंद्र प्रजापति, कैलाश सिंह, नवी रसूल,पवन गोंड आदि मौजूद