
*बेलघाट पुलिस ने किया एनकाउंटर 25,000 इनामी को मारा पैर में गोली* 2/मई,, रिपोर्ट-रमाकान्त जयसवाल
खजनी तहसील अंतर्गत थाना बेलघाट अब 25,000 के इनामी गैंगस्टर के पैर में लगी गोली, 15 दिनों में 9 बदमाश घायल
आरोपी पशु तस्कर बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। इस मामले में दिन में गोरखपुर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
गोरखपुर के बेलघाट के कम्हरिया दियारा मे पीपा पुल के पास सोमवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश को लगने से घायल हो गया।
सोमवार की सुबह में गोरखपुर के बेलघाट पुलिस ने एक और एनकाउंटर किया। इस बार-बारी थी बेलघाट पुलिस की। बेलघाट पुलिस ने एनकाउंटर में 25,000 इनामी को बदमाश आजमगढ़ के गंभीरपुर पुलिस थाने के रानीगंज रजौरी निवासी 25 वर्ष तौफीक अहमद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
पशु तस्कर हैं घायल बदमाश
एसएसपी डॉ विपिन पांडेय ने बताया एनकाउंटर में घायल बदमाश पशु तस्कर है उसका एक गौंग है जो पशुओं को उठा लेता है और तस्करी करता है पुलिस के रोकने पर हमला भी करता है बड़हलगंज थाने में उसके खिलाफ वर्ष 2020 में पशु तस्कर एवं पुलिस पर हमला करने का केस दर्ज हुआ था तभी से वह फरार थम उसके खिलाफ बड़हलगंज पुलिस ने भी गैंगस्टर की कार्रवाई की थी और उस पर 25000 का इनाम घोषित किया था।
बेलघाट पुलिस ने रोकने पर की फायरिंग
एसएसपी के अनुसार थाना अध्यक्ष बेलघाट ने अपने हमराहियों के साथ रात में भ्रमण पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिला कि गैंगस्टर का अपराध जो 25000 का इनामी है वह बाइक से आ रहा है पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दि। पुलिस ने उसका पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की।
आरोपी पशु तस्कर बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। इस मामले में दिन में गोरखपुर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से बरामद सामग्री
1- एक कट्टा 12 बोर
2- एक जिंदा कारतूस 12 बोर
3- एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर