
*गोरखपुर। ब्रेकिंग*
*खोराबार/इलाके के रायगंज में पति,पत्नी व बड़ी बेटी की गला काटकर हत्या।*
*मृतक गामा निषाद 42, उनकी 38 वर्षीय पत्नी संजू देवी व 20 वर्षीय बेटी प्रीति की गला काटकर लगभग 9 बजे के आसपास हत्या कर दी गई*
गामा के भाई रामा निषाद निवासी रायगंज के घर पर बेटी की शादी थी। आज मतकोडवा था। गामा अपनी पत्नी व बेटी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही जा रहे थे। रास्ते मे घात लगाकर धारदार हथियार से घर से 800 मीटर दूर प्रहार कर गला काट दिया गया।
एक बेटा अच्छेलाल बच गया क्योकि वह दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में जा रहा था। एक और बेटा बाहर रहता है ।
गामा गांव के बाहर बंगला चौराहे पर मकान बनवाकर रहते थे।
एसएसपी डॉ विपिन ताडा,एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई,सीओ कैन्ट श्यामदेव बिंद मौके पर मौजूद हैं।डेडबॉडी थाने लायी गयी है। हत्या के कारणों व आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है। गांव में फोर्स तैनात। क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक भी मौके पर है।एक छोटी बेटी खेलने गयी थी वह बच गयी है।