
*गोरखपुर के प्रमुख चौराहों पर अब लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, नगर निगम ने की पहल*/25 अप्रैल
_______________________________
अमूल्य रत्न न्यूज़ संवाददाता रमाकांन्त जयसवाल की रिपोर्ट
________________________________
गोरखपुर। शहर के प्रमुख चौराहों पर जल्द ही आपको म्यूजिक के साथ फव्वारे देखने को मिलने वाले हैं। नगर निगम ने प्रमुख चौराहों पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। अगर इसपर काम शुरू होता है तो गोरखपुर के प्रमुख चौराहों की खूबसूरती बढ़नी तय है।
इसके साथ ही धर्मशाला बाजार में दो हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में अत्याधुनिक जिम का निर्माण किया जाएगा।
यहां लगेंगे म्यूजिकल फाउंटेन
शास्त्री चौक पर नगर निगम का फौव्वारा है। नगर निगम परिसर में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है। हालांकि यह विशेष अवसरों पर ही चलाया जाता है। अब महानगर में आने वाले नागरिकों को खूबसूरती दिखाने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का निर्णय लिया गया है।
रात में रंग-बिरंगी लाइट पर संगीत की धुन के बीच चौराहों पर पानी की अठखेलियां नागरिकों को अच्छा एहसास कराएंगी। चौराहों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया जाएगा।