
*दो पक्षों में मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग, मची भगदड़*
*अमूल्यरत्न न्यूज मंडल संवाददाता गोरखपुर*
*गोरखपुर*/ जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गीता वाटिका स्थित घोसीपुरवा मोहल्ले में शनिवार की शाम को दो पक्षों के बीच बच्चों के पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे भगदड़ मच गई। किसी तरह से माहौल शांत हुआ। देर शाम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। मौके से एक लाइसेंसी बंदूक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। इसके अलावा दोनों परिवार के मुखिया को भी पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घोसीपुरवा निवासी सोहराब अली व रुस्तम अली पड़ोसी हैं। दो दिन पहले दोनों परिवार के बच्चों में आपस में मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि उस घटना को लेकर शनिवार की शाम को रुस्तम अली और सोहराब अली के परिजनों के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से हवाई फायरिंग भी की गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
घटना की सूचना जेल रोड पुलिस चौकी को मिली तो वहां से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पुलिस कर्मी वापस लौट गए। दो घंटे बाद मामला उच्चाधिकारियों की जानकारी में आया तो शाहपुर एसओ दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ के बाद मौके से एक लाइसेंसी बंदूक तथा सोहराब अली और रुस्तम अली को पुलिस अपने साथ ले गई।