
*ब्रेकिंग न्यूज मेहदावल संतकबीरनगर*
साँथा ब्लाक मे खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह के संरक्षण मे सरकारी धन का हेराफेरी जारी।
खण्ड विकास अधिकारी के संरक्षण मे ही अपात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास का लाभ।
खण्ड विकास अधिकारी साँथा अपने कलम से उक्त ब्लाक मे सरकारी धन के हेराफेरी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होने से बचाने का करते है भरपूर प्रयास।
खण्ड विकास अधिकारी महावीर सिंह के संरक्षण मे ही लेखाकार के कमरे मे बैठकर तौफ़ीक़ अहमद नाम का बाहरी व्यक्ति कम्प्यूटर आपरेटर बनकर करता है कार्य जबकि उक्त बाहरी व्यक्ति का उक्त ब्लाक मे नही है किसी प्रकार की कोई नियुक्ति।