संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
सीओ ने किया फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण
कासगंज। शहर की आवास विकास कॉलोनी में शनिवार की रात 23 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराली जन महिला के शव को लेकर अपने गांव के घर पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जनपद फर्रुखाबाद के थाना मीरापुर के गांव खलवारा निवासी सुरेश ने अपनी पुत्री निशा का विवाह पटियाली थाना क्षेत्र के गांव ककरेट निवासी नेकराम के पुत्र जितेंद्र से तीन वर्ष पूर्व विवाह किया था। निशा के पिता ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही वह अतिरिक्त दहेज में स्कॉर्पियो की मांग करने लगे और मेरी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे। जितेंद्र लखनऊ में रेलवे के बाबू की नौकरी करता है। बीते कुछ दिनों से वह कासगंज आया हुआ था। शहर के आवास विकास कॉलोनी मैं भी उनका एक मकान है। जहां निशा अपने पति के साथ रहती थी। शनिवार देर रात्रि उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराली जन निशा के शव को अपने पैतृक गांव ककरेट में छोड़ कर फरार हो गए। जब सूचना मायके पक्ष को मिली तो वह लोग मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। इस संबंध में सीओ डीके पंत ने बताया बताया है। अभी इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि तहरीर प्राप्त होती है।तो संबंधित धाराओं में जाँच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

