महाशिवरात्रि रविवार को शिवालयों में कराई जा रही सजावट
महाशिव रात्रि पर्व को लेकर होने लगी तैयारियां
कासगंज। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारियां शुरू हो गई है। सफाई-पुताई के साथ साज-सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। शिवालयों को आकर्षक विधुतीय झालरों से सजाया जा रहा है। बाजारों में भी कांवड सजाने का समान भी दुकानों पर सज गया है। इसके साथ ही बाजार में उपावास के सामान की भी खरीदारी शुरू हो गई है। कस्बा के एटा रोड पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महाशिव रात्रि पर्व पर भोलेनाथ को रिझाने के लिए भक्तों का तांता लगता है। कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पड़ने से इस बार भीड़ अधिक रहने के आसार है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कांवड़ियों के सेवा-सत्कार के लिए श्रध्दालुओं और समाज सेवियों ने दिल खोलकर खान पान के समान का इंतजाम किया है।

