: *अनियंत्रित डीसीएम चालक ने दो लड़को को रौंदा मौत – गांव में छाया मातम*रिपोर्ट जयप्रकाश जायसवाल*
महराजगंज जनपद में दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गाँवके महतम से छा गया। एक ही झटके के दो माताओं की गोद बेकाबू डीसीएम ने उजाड़ दी। मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ के दो मासूम बच्चों की मौत तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से हो गई। दरअसल गाँव बड़हरा शिवनाथ का शनि गौड़ पुत्र कृष्णा कुमार गौड़ उम्र करीब 13 वर्ष, दूसरा किशन विश्वकर्मा पुत्र बबलू विश्वकर्मा उम्र करीब 10 निवासी बड़हरा शिवनाथ का निवासी था।जानकारी के मुताबिक शनि गौड़ की माँ ने कहा कुछ सामान घट गया हैं। बाजार से लेते आओ। शनि और उसका दोस्त बाजार समान लेने बकैनिया गए हुए थे। वापस आते समय बकैनिया धोबहवा के बीच बेकाबू डीसीएम गाड़ी नंबर UP13 T 9416 बकैनिया ढाला सरयू नहर के पास स्थित मुर्गी फॉर्म पर मुर्गी का दाना उतार कर वापस आते समय तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों मासूम बच्चों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। वही दूसरे की धड़कन चल रही थी जिसको सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाते समय रास्ते मे ही किशन विश्वकर्मा की मौत हो गई। दोनों बच्चों की मौत से गाँव बड़हरा शिवनाथ में महतम छा गया। मौके पर कोल्हुई पुलिस ने डीसीएम व चालक को कब्जे में लेकर थाने उठा लाई। पिता कृष्णा कुमार गौड़ के तहरीर पर कार्यवाई की जा रही हैं। स्वजन का जहां रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव के लोग भी इस घटना से मर्माहत हैं। इस संबंध में कोल्हुई एसओ ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही डीसीएम गाड़ी व चालक और चालक के सहयोगी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं।
*सवाल खड़ा करने वाली बात—*
जब कोल्हुई पुलिस को डीसीएम चालक व चालक सहयोगी को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। तो तहरीर में फरार क्यो दिखा गया। यह सोचने वाली बात हैं।

