महाराजगंज की मिट्टी से उठी भक्ति की लौ — अयोध्या रावत मंदिर के नए महंत बने जोगिया मटके के बालक दास
स्थानीय संवाददाता….. कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज घुघली ब्लाक की पावन धरती एक बार फिर भक्ति और सनातन परंपरा के गौरव का प्रतीक बनी है।
चारों युगों से चली आ रही परंपरा में इस बार अयोध्या धाम स्थित प्रसिद्ध राम जन्मभूमि रावत मंदिर के महंत के रूप में जोगिया मटके निवासी बालक दास को नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के साथ ही महाराजगंज की भूमि ने एक और बार आध्यात्मिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों से अपनी पहचान दर्ज कराई है।
बालक दास को यह जिम्मेदारी अयोध्या रावत मंदिर की गुरु-परंपरा और धार्मिक परिपाटी के तहत प्रदान की गई है।
बालक दास की धार्मिक साधना, विनम्र स्वभाव और राम भक्ति के प्रति उनकी अटूट आस्था ने उन्हें इस उच्च पद के योग्य बनाया।
मंदिर समिति और संत समाज ने सर्वसम्मति से उन्हें यह दायित्व सौंपा।
बालक दास ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि यह सब उनके माता-पिता और महाराजगंज की पवित्र भूमि का आशीर्वाद है।
उन्होंने कहा — “यह मेरी नहीं, हमारे पूरे जनपद की आस्था और संस्कारों की जीत है।”
उनके महंत बनने की खबर से पूरे महाराजगंज में खुशी की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय संत समाज, भक्तगण और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और दीप जलाकर खुशी का इजहार किया।
अयोध्या धाम में होने वाले आगामी धार्मिक आयोजनों में अब बालक दास बतौर रावत मंदिर महंत अपनी भूमिका निभाएंगे।
यह नियुक्ति न केवल महाराजगंज बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व का विषय बन गई है।

