
*कोटेदारों ने बैठक कर बनाई रणनीति,5सितंबर को मांग महोत्सव मनाकर सरकार का करेंगे विरोध*
*वाराणसी :जिले भर के लगभग 15दर्जनों कोटेदारों ने कचहरी स्थित शास्त्री घाट में सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया तथा अपनी मांगों को सरकार द्वारा स्वीकार न किये जाने पर आक्रोश भी किया जाहिर*
*बैठक की अध्यक्षता कर रहे आल इण्डिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया की हम लोग विगत कई वर्षो से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने आज तक हमारी एक भी सुध नहीं लिया पूर्व का बकाया पैसा,300रुपया /कुंटल कमीशन सहित अन्य मांगो को मांगा अन्यथा नतीजन हमलोग माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 5अगस्त को “अन्न महोत्सव” को सफल बनाने मेँ प्रत्येक कोटेदारों ने अपना पैसा लगाकर मनाया लेकिन आज तक कोटेदारों को किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नहीं किया गया, श्री तिवारी जी ने बताया की 5सितंबर 2021को पुरे प्रदेश के राशन विक्रेता राशन वितरण के समय दोनों हाथों पर काली पट्टी बांध कर सरकार का विरोध कर अपनी मांगो को सरकार से पुनः दोहराने का काम करेंगे, जिसे “मांग महोत्सव”के रूप जाना जायेगा, यदि सरकार पुनः इस पर कोई विचार नहीं करती हैं तो पुरे प्रदेश के कोटेदार माननीय उच्च न्यायालय का शरण लेते हुए 5अक्टूबर से पूर्णतया राशन वितरण ठप करेंगे*
*वही वाराणसी के जिला के उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया की सरकार हम राशन विक्रेताओं के साथ सौतेला व्यवहार करती आ रही हैं, और आज तक कोटेदारों के किसी एक भी मांगो को नहीं मानी हैं, अब आंदोलन की धार को तेज करेंगे आवश्यकता पड़ने पर पुरे जिले से कोटेदारों का सामूहिक इस्तिफा भी दे कर,सरकार के खिलाफ बिगुल फुकने का काम करेंगे, अन्यथा की स्थिति में कोटेदारों की उचित मांगों को सरकार अभिलंब स्वीकृत कर शासनादेश जारी करें!*
*वही जिला सचिव पंकज मिश्रा व दीपक गुप्ता ने कहा कई सरकार के अड़ियल रवैये से पुरे प्रदेश के कोटेदार अत्यंत दुखी हैं, और सरकार की यदि यही रवैया रही तो निश्चित रूप से सरकार के खिलाफ प्रदेश भर के कोटेदार भी अपने अपने मतों का प्रयोग कर दूसरे सरकार का निर्माण करने पर मजबूर हैं!*
*इस मौके पर सेवापुरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुनारायण पाण्डेय,काशी विद्यापीठ अध्यक्ष देवबली सिंह, दिनेश गुप्ता,संदीप मिश्रा, राजपत राम, रामसेवक राजभर, अशोक कुमार, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, उपदेश मिश्रा सहित तकरीबन 15दर्जनो कोटेदार उपस्थित रहे!*