[25/08, 06:34] Dinesh Pandit: कल सेवरही पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक डोल मेला को लेकर रखी गई थी जिसमे कोरोना काल के देखते हुए सभी अखड़ा के अध्यक्ष महोदय से शाषन के गाइड लाइन द्वारा सेवरही एसओ रामअशीष सिंह यादव द्वारा कहा गया कि सभी लोग केवल पुजा पाठ करके डोल मेला सम्पन्न करेंगे भीड इकठ्ठा नही करने देंगे सभी डोल मेला के आयोजन कर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए शांति प्रिय तरिके से पुजा पाठ कर सम्पन्न कराए जाने की बात कही इस मौके पर उपस्थित श्री महावीरी आखड़ा नम्बर एक के लल्लन जायसवाल पुर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष शुकदेव रौनियार तहसील प्रभारी अजय गुप्ता इन्जिनियर साहब सभासद मनोज जायसवाल लव जायसवाल बिजय बर्मा अशोक रौनियार छोटे लाल बर्मा ओमप्रकाश जायसवाल राजु गुप्ता शेखर जायसवाल आदित्य बर्मा आदित्य बर्मा जितेन्द्र जायसवाल राकेश मद्धेशिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।
[25/08, 06:34] Dinesh Pandit: रिपोर्ट,, पण्डित दिनेश तिवारी ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर एसीएम न्यूज