[25/08, 07:41] JP JAISWAL: मजदूरी करने गए श्रमिक की संदिग्ध परिस्थिती में हुई मौत
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर का एक श्रमिक रोजी रोटी की तलाश में बस्ती जा पहुँचा। जहाँ उसकी संदिग्ध परिस्थिती में मौत हो गई। मृतक राममिलन मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने पत्नी समेत तीन बच्चों के साथ जीवन यापन करता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला ग्राम पंचायत गौहरपुर का है। जहाँ मृतक राममिलन पुत्र सुंदर उम्र करीब 40 वर्ष पास का गाँव रानीपुर के एक सेंट्रिंग ठेकेदार के पास मजदूरी करता था। काम के सिलसिले में बस्ती जाना पड़ा। वही मृतक राममिलन (पासी) की अचानक मौत हो गई। दबी जुबा की माने तो बिजली की चपेट में आने से राममिलन की मौत हुई। मृतक बेहद गरीब परिवार से है। मृतक राममिलन के दो लड़की व एक लड़का है। पहला पुत्र सोमनाथ उम्र करीब 11 वर्ष, दूसरा लड़की करिश्मा उम्र करीब 8 वर्ष, तीसरा लड़की करीना उम्र करीब 2 वर्ष है। मृतक राममिलन की मौत की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत गौहरपुर के ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, समेत कुछ अन्य लोग घटनास्थल बस्ती देर रात लगभग 10 बजे पहुँचे। और पोस्टमार्टम की कार्यवाई करने के बाद आज दिन सोमवार करीब 7 बजे गाँव गौहरपुर मे मृतक राममिलन का शव पहुँचा। शव को देखते ही गाँव मे महतम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्य का कहना हैं कि घरेलू बिजली से मौत हुए। इस लिए सरकारी अहेतुक राशि के लिए अपात्र है।