*JP JAISWAL: करेंट के चपेट में आने से पिता पुत्री की मौत ; दरवाजे के सामने लगा सप्लाई के लिए विद्युत तार बना बाप बेटी के मौत का सबब – पिता को बचाने गई थी बेटी – रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के लिए गए थे घर* *रिपोर्ट – जयप्रकाश जायसवाल*
[24/08, 18:38] JP JAISWAL: करेंट के चपेट में आने से पिता पुत्री की मौत ; दरवाजे के सामने लगा सप्लाई के लिए विद्युत तार बना बाप बेटी के मौत का सबब – पिता को बचाने गई थी बेटी – रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के लिए गए थे घर
देवरिया: (उ0प्र0) के देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र मे जोगापुर तिवारी गांव में बाप बेटी की करंट लगने से हुई मौत । दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर व्यास तिवारी स्नान कर रहे थे । नल के उपर से सप्लाई के लिए लगे विद्युत तार कि चपेट में आ गए । छटपटाने लगे जिसे देख बेटी ने पिता को बचाने के लिए दौड़ कर पकड़ लिया । जिससे पिता पुत्री भी चपेट में आ गई । लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था बेटी भी करंट के चपेट में आ गई ।जिसके वजह से 21 वर्षीय बेटी रीमा ओर 55 वर्षीय पिता छटपटाने लगे मौके पर मौजूद लोगों को कुछ समझ में आता तब तक दोनों अचानक शांत हो गए। घर वालों ने आनन-फानन में सलेमपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगी गांव में सन्नाटा छा गया ।दोनों का शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव वालों ने बताया की व्यास तिवारी गोरखपुर में एक निजी टेलीकॉम कंपनी के टावर लगवाने के काम करते थे । रक्षाबंधन में घर आए थे
बहन से राखी बंधवाने ।