मौके पर नहीं मिले प्रभारी चिकित्साधिकारी
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने मंगलवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बनकटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी मौके पर नहीं मिले।
जिलाधिकारी को बताया गया कि वह गोरखपुर चले गए हैं। डीएम ने इस पर सीएमओ को विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। अस्पताल में सफाई व प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और चिकित्सा उपकरणों पर भी धूल व गंदगी मिली। इसके अतिरिक्त मरीजों के परिजनों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी। इन सभी विंदुओं पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। डीएम ने सफाई एजेंसी के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जांच के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

