
अपडेट
विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने का मामला
खाद्य रशद विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर पैसा गबन करने का आरोप
पीड़ित नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर 1 करोड़ 25 लाख 83 रु का गबन किया गया
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी के नाम पर राजधानी में राशन आपुर्ति का टेंडर है
सरकार की ओर से गरीबो को राशन जो वितरण किया जा रहा है
उस राशन वितरण का पूरा टेंडर मेरे पत्नी के नाम पर है
उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रु निकाले जा रहे है
ताल कटोरा इंस्पेक्टर पर भी मिली भगत का लगाया आरोप
कहा इंपेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज कर मेरी पिटाई कर जेल भेज दिया गया था
खाद्य रशद विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यस बैंक से पैसे निकाले जा रहे है
आरएफसी नरेंद्र मिश्रा डिप्टी आरमो आदित्य सिंह व एक अन्य अधिकारी ने मिलकर पैसा निकाला है
सभी सबूत मेरे पास है न्याय न मिला तो जान देना ही मेरे पास आखिरी ऑप्शन है