दारू भठ्ठी बना कचरे का अंबार
महराजगंज, जनपद से महज 8किलोमीटर पूरब जनपद से गोरखपुर NH730 पर चर्चित चौराहा शिकारपुर स्थित है ।जिस चौराहे के पहले ही शिकारपुर से नगर सहकारी बैंक के सामने ग्राम सभा दरौली की तरफ एक सम्पर्क मार्ग जाती है।उसी मार्ग पर देशी शराब की दुकान बिगत वर्षो से संचालित है।शराब भठ्ठी के अगले बगल आमने सामने गन्दगी व कचरे की बजह से राहगीरों का आना जाना दूभर हो गया है।कभी कभी तो पियक्कड़ों की बजह से परिवार सहित आने वाले को बहुत मसक्कत का सामना करना पड़ता है।शराब भठ्ठी की गंदगी नाक में दम कर दिया है।सड़को पर बिखरी प्लास्टिक कभी भी किसी को दुर्घटना ग्रस्त कर सकती है।देशी शराब की दुकान के परिक्षेत्र में सटे चीखना की दुकान बनती जा रही गन्दगी का कारण।जनपद के आबकारी विभाग सिर्फ अपनी जेब गर्म करके पीछे रहना अपना कार्य समझते है।

