कानपुर | हैलट अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां जूनियर डॉक्टरों ने एक जिंदा मरीज को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए स्वरूपनगर थाने को सूचना भी भेज दी गई।
मामला तब हैरान करने वाला मोड़ ले गया जब पुलिस मरीज की बॉडी को हैलट अस्पताल की मॉर्चुरी में जमा कराने पहुंची।
मॉर्चुरी में रखते समय मरीज के शरीर में हरकत दिखी, जिसके बाद पता चला कि मरीज जिंदा है।
यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ सकते में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
प्रारंभिक जांच में लापरवाही सामने आने पर तीन जूनियर डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई गई।
डॉक्टरों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनसे गंभीर चूक हो गई है और आगे से सावधानी बरती जाएगी।
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं।

