🌞🌹🌞🌹🌞🌹🌞🌹🌞*!!!!!!!!!नववर्ष विशेषांक!!!!!*🌞🌹🌞🌹🌞🌹🌞🌹🌞
❤️❤️❤️::: नव वर्ष 2026 मंगलमय हो ::: ❤️❤️❤️
*ईसा पूर्व 46 में रोमन सम्राट जूलियस सीजर ने कैलेण्डर में सुधार करते हुए जनवरी महीने को साल का पहला महीना घोषित किया। बाद में 1582 पोप ग्रेगरी Xlll ने इसमें और सुधार करके ग्रेगोरियन कैलेण्डर लागूं किया। जिसे हम आज आधुनिक कैलेण्डर के रूप में जानते हैं। तभी से एक जनवरी को विश्व भर में (अंग्रेजी) नववर्ष के रूप में मनाया जाता है।*
🎉❤️🎉❤️🎉❤️🎉❤️🎉❤️
*नववर्ष एक ऐसा (अंग्रेजी त्योहार) दिन है कि नये कैलेण्डर का शुभारंभ का प्रतीक है। इसे हर्षोल्लास, आशा, और नये लक्ष्यों को मानकर एवं उत्साहित होकर मनाया जाता है। इसमें सभी धर्म, जाति, मजहब के लोग अपने घरों को सजाते हैं। अपनों के साथ समय बिताते हैं, और (उत्सव) त्योहार जैसा भोजन का आनंद लेते हैं। बहुत लोग गुजरे हुए पल को याद करते हैं, और नई सोच नई उर्जा से अपने आपको परिपूर्ण करते हैं तथा अपने अंदर की कमीयों का सुधार करने कि कोशिश करते हैं, और संकल्प लेते हैं कि फिर हम से कोई ऐसा गलती ना हो जिससे किसी भी प्राणी, जीव, जंतु ईश्वर के तरफ से हम गुनाहगार साबित हो।*
*गुजरा हुआ वर्ष (अंग्रेजी) हमें सिखाता है कि गुस्सा, घमंड, जलन की भावना को गुजरते हुए समय के साथ अपने अंदर से समाप्त कर दे, और एक नये सिरे और उर्जा के साथ नयी शुरुआत हो, वैसे मनुष्य से ही गलतियां होती है और उस गलतीयो से ही इंसान को सिखना चाहिए व अपने अंदर ये भावना हमेशा रखना चाहिए कि उसका सुधार हो।*
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
*:::::::::::::: आपके व आपके पुरे परिवार इष्ट मित्र रिश्तेदार को नववर्ष की मंगलमयी कामनाओं के साथ:::::::::::::❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️*


