शक्ल से इनको आप नही जानते मगर भारत के हर 50 वे इंसान को इन्होने कर्ज दे रखा है!
1.70 लाख करोड़ के मालिक है ये मगर दिखावा या घमंड बिलकुल रत्ती भर भी नही है, रहने के लिये छोटा सा घर है पहले फियेट कार थी अभी मारुती की अल्टो कार है।
मोबाईल फोन से कोसो दुर रहते है एक किपेड मोबाईल है वो भी ड्राईवर के पास रहता है ये अपने पास नही रखते है उस पर सिर्फ 5 लोगों का फोन आता है वो इनके परिवार और कंपनी के CEO का वो भी तब ही कर सकता है जब कोई बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो अन्यथा नही।
जितना कमाते है 30-40 हजार अपने पास रखते है बाकी का दान कर देते है। घर का सामान और सब्जी खरीदने खुद ही हवाई चप्पल पहन कर चले जाते है 5-6 जोड़ी कपड़े है जो बारी बारी से धो पर पहनते है।
यह शख्स और कोई नही श्रीराम फाईनेंस कंपनी के मालिक श्रीराममुर्ती त्यागीराजन है सरल और सोम्य जीवन शैली जीने वाले जिन्होने अभी 6866 करोड़ रुपये दान किये है गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ के लिये। सोचो जिसको इन्होने कर्जा दिया वो महंगी कार खरीद कर हवा बाजी कर दिखावा कर रहा है और एक तरह ये है जो कर्जा दे कर आम इंसान का जीवन जी रहे है।
शख्सियत हो तो ऐसी🙏🙏

