सिसवा मुंशी में खुला रॉयल फिटनेस क्लब, युवाओं को मिलेगी अत्याधुनिक जिम सुविधा
महराजगंज…… क्षेत्र में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिसवा मुंशी चौराहे पर शुक्रवार को रॉयल फिटनेस क्लब जिम का भव्य उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता प्रेम शंकर उर्फ निर्भय सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता निर्भय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि 24 घंटे में कम से कम एक घंटा अपनी सेहत के लिए जरूर निकालें, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रह सकें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की आधुनिक सुविधा खुलना सराहनीय पहल है।
वहीं ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि रॉयल फिटनेस क्लब जिम को बेहद अच्छे और व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया है।
यहां युवाओं के लिए बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका लाभ क्षेत्र के युवाओं को अवश्य लेना चाहिए।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस के प्रोपराइटर राज नारायण ने की।
उन्होंने सभी आगंतुकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फिटनेस के लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा।
चौराहे पर ही आधुनिक जिम सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जिम के प्रोपराइटर भृगुनाथ पटेल ने बताया कि युवाओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए जिम में अत्याधुनिक व आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।
उनका उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को बेहतर, सुरक्षित और प्रभावी फिटनेस सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, युवा वर्ग व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और युवाओं में जिम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

