चौधरी गये चौधरी आयेंगे……
BJP ने आख़िरकार UP का सेनापति फ़ाइनल कर दिया।
भूपेन्द्र चौधरी हटेंगे और पंकज चौधरी आयेंगे।
चौधरी गये और चौधरी आ रहे हैं फ़र्क़ सिर्फ़ यह है कि भूपेन्द्र चौधरी जाट हैं और पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से आते हैं।
भूपेन्द्र चौधरी को UP BJP का सेनापति तब बनाया गया था जब जाट किसान आंदोलन को लेकर नाराज चल रहे थे।
जाट वोटर को ख़ुश करने के लिए भूपेन्द्र चौधरी को प्रेसीडेंट बनाकर लाया गया था।
इस बार कुर्मी वोटर को ख़ुश करने के लिये पंकज चौधरी को प्रेसीडेंट की कमान दी जा रही है।
2024 के लोक सभा चुनाव में कुर्मी वोटर अखिलेश यादव के साथ चले गये और सात कुर्मी MP जीत गये।
BJP को कुर्मी वोटरों ने लोक सभा में बड़ा झटका दिया।
2027 के विधान सभा चुनाव में कुर्मी वोट को अपनी तरफ़ खींचने का बड़ा दाँव हैं पंकज चौधरी।
BJP को लगता है कि सात बार के सांसद पंकज चौधरी के सेनापति बनने से कुर्मी भागकर BJP के साथ वापस आ जायेगा।
वैसे कुर्मी 2022 के विधान सभा चुनाव से ही सपा की तरफ़ खिसक गया था।
लेकिन 24 में पूरी तरह से वह सपा में चला गया।
BJP पंकज के जरिये कुर्मी वोटर अपनी तरफ़ खींच सकती है।
पंकज चौधरी बड़े कुर्मी नेता हैं और अपनी बिरादरी में उनकी काफ़ी पैठ है।
सौम्य और सरल हैं यह भी BJP को फ़ायदा देगा।
पंकज चौधरी कल सुबह की फ़्लाईट से लखनऊ पहुँच रहे हैं।
उनका नामांकन फ़ार्म दिल्ली में ही तैयार हो रहा है प्रस्तावक के तौर पर मंत्री कमलेश पासवान दिल्ली में ही हैं।
लखनऊ से प्रस्तावक विजय बहादुर पाठक और अश्वनी त्यागी भी दिल्ली गये हैं नामांकन पत्र पर प्रस्ताव करने के लिए।
पंकज चौधरी अकेले नामांकन भरेंगे।
बधाई पंकज चौधरी जी को।

