एक घड़ी की सत्संग शक्ति:
भिसवां में भागवत कथा से पापों का नाश, अध्यात्म की गूंज
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज जनपद के सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा भिसवां में इन दिनों भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत माहौल देखने को मिल रहा है। ग्राम निवासी कथा परीक्षित भगवंत यादव एवं श्रीमती विमला यादव के निवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति बनी हुई है।
कथा का अमृतपान प्रसिद्ध वेदव्यास अनिल पांडे द्वारा कराया जा रहा है। अपनी ओजस्वी और हृदयस्पर्शी वाणी से कथा व्यास श्रोताओं को धर्म, कर्म और भक्ति के गूढ़ रहस्यों से परिचित करा रहे हैं। कथा के दौरान उन्होंने तुलसीदास जी की प्रसिद्ध पंक्ति—
“एक घड़ी आधो घड़ी, आधो में पुनि आध।
तुलसी संगत साधु की, हरे कोटि अपराध॥”
का भावार्थ समझाते हुए कहा कि संत-संगति और भागवत कथा का श्रवण मनुष्य के असंख्य जन्मों के पापों का नाश करने में समर्थ है।
कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा केवल श्रवण का विषय नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित करने का माध्यम है। इसके श्रवण मात्र से मन शुद्ध होता है, अहंकार का नाश होता है और जीवन में सत्य व सदाचार का मार्ग प्रशस्त होता है।
कथा परीक्षित भगवंत यादव एवं श्रीमती विमला यादव ने श्रद्धा भाव से कथा श्रवण करते हुए बताया कि यह आयोजन परिवार एवं ग्रामवासियों के आध्यात्मिक उत्थान के उद्देश्य से किया गया है। कथा स्थल पर प्रतिदिन दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
ग्राम भिसवां इन दिनों हरि नाम, भागवत महिमा और भक्ति रस में सराबोर दिखाई दे रहा है, जहां कथा के माध्यम से जन-जन में सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हो रहा है।

