थाने से ही गायब हुआ लाइसेंस रिवाल्वर प्रयागराज में मुंशी पर एफआईआर दर्ज 25 लाख गायब करने में जा चुका है पहले भी जेल
प्रयागराज के नैनी थाने में सीलशुदा मलखाने से लाइसेंस रिवाल्वर गायब होने से हड़प्पा मच गया, मामले में मौजूद प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर गौतम ने खुद तहरीर लिखवा कर पूर्व मालखाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया मामला यह है कि पप्पू उर्फ रहमत अली निवासी एडिए कॉलोनी थाना नैनी प्रयागराज का लाइसेंस शस्त्र है 2007 में हत्या और गैंगस्टर के मुकदमे में ज़ब्त किया गया था रिवाल्वर रिलीज किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी प्रयागराज ने 5 जुलाई 2023 को आदेश दिया था आदेश होने के बाद भी नहीं मिली रिवाल्बर पप्पू उर्फ रहमत अली ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दायर की इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त करछना अरुण कुमार त्रिपाठी निरीक्षक द्वितीय रिजर्व पुलिस लाइन प्रवीण कुमार सिंह थाना प्रभारी ब्रज किशोर गौतम शामिल थे एसीपी के नेतृत्व में बनाई गई थी तीन सदस्य टीम
3 दिसंबर को मालखाना खोलने और तलाशी के लिए टीम ने कार्रवाई शुरू की टीम ने माल खाना खुलवाकर वीडियोग्राफी के साथ तलाशी कराया गया लेकिन तलाशी के दौरान नहीं मिली रिवाल्वर
नहीं मिलने पर टीम के सदस्य नैनी थाना प्रभारी ब्रजकिशोर गौतम ने बर्खास्त मुंशी राजेंद्र प्रसाद से फोन पर बात की उसने खुद को बीमार बताया और थाने आने में असमर्थ जताया, यह भी कहा की रिवाल्वर मालखाने में ही होगा, पुलिस अधिकारी को शक है जानबूझकर गायब किया, तलाशी के बाद रिवाल्वर नहीं मिलने पर नैनी थाना प्रभारी ने बर्खास्त मुंशी के खिलाफ तहरीर देकर #मुकदमा दर्ज कराया है, इसमें लिखा है की तलाशी के दौरान रिवाल्वर का ना मिलना और राजेंद्र प्रसाद का व्यवहार दर्शाता है की जानबूझकर नहीं सौपा गया और उसे गायब कर दिया गया और यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, पहले भी 2016 में पैसे का गबन कर चुका है मुंशी
मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है तलाशी के दौरान रिवाल्वर का ना मिलना राजेंद्र प्रसाद का व्यवहार के कारण यह संदेह साफ-साफ दर्शाता हैं