पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक नव दंपत्ति का अंतरंग CCTV फुटेज सामने आया है। असल में लखनऊ के इस जोड़े ने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने इस प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया।
आशुतोष वीडियो लेकर जोड़े के पास पहुंच गया। पैसे मांगने लगा। दोनों डर गए। जैसे तैसे उन लोगों ने 32 हजार रुपए देकर मामले को खत्म किया। लेकिन यहां तो मामला ही अलग था। आशुतोष ने वो वीडियो वायरल कर दिया। अब वीडियो पब्लिक डोमेन में आ गया।
लखनऊ का यही शादीशुदा जोड़ा मैनेजर का इकलौता शिकार नहीं हैं। पांच से छह पीड़ितों ने इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी, सुल्तानपुर के डीएम-एसपी और एक्सप्रेसवे के अफसरों से की है। पीड़ितों ने सबूत भी दिए हैं।
पीड़ितों ने बताया- ATMS का मैनेजर आशुतोष सरकार एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से नजर रखता था। कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और वसूली करता है।


