आज विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के लिए बड़े ही हर्ष का दिन है
एन्टिकरप्शन मीडिया न्कुयूज अजय कुमार उपाध्याय
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री शीतल जी ठाकुर (महा मंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सीतानन्द गीरी जी) को मां रानी अहिल्या बाई होलकर के केन्द्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना दिल्ली में होने वाले आयोजन में तय किया गया है ईसके साथ ही आज बड़े ही हर्ष के साथ विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के रतलाम प्रदेश महामंत्री श्रीमती मंगला जी जाट व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में व मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा काष्ठ एवं लौह कला कल्याण संगठन के युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जी शर्मा भी उपस्थित थे बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33 वी वर्षगांठ पर हनुमान बाग मे संगठन के द्वारा सामुहिक रुप से हनुमान चालीसा पाठ व ध्वजारोहण किया गया ध्वजा रोहण का लाभ संतोष जी शर्मा जिला संयोजक व प्रसादी का लाभ सचिन वर्मा जिला मंत्री व कृष्णदास जी बैरागी जिला धर्म प्रसार प्रमुख ने लिया व जहां संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे
राकेश शर्मा
जिला अध्यक्ष रतलाम

