सेलिना जेटली ने हाल ही में मुंबई की एक अदालत में पति पीटर हाग के खिलाफ एक याचिका दायर की है।
इस याचिका में उन्होंने अपने ऑस्ट्रियाई पति पर कई तरह के संगीन और हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 50 करोड़ रुपये हर्जाने और एलिमनी की मांग भी की है। बता दें कि पीटर हाग से उनकी शादी को लगभग 15 साल हो गए और उनके तीन बच्चे हैं। कोर्ट ने 21 नवंबर को उनके पति को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर के लिए तय की है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने पति के जुल्म को लेकर कौन-कौन सी बातें कोर्ट के सामने रखी हैं जिनमें से कई बातों को सुनकर आप भी दहल उठेंगे।
सेलिना की इस याचिका में कहा गया है कि पीटर ने 2012 के कुख्यात दिल्ली गैंग रेप के बाद सेलिना को कथित तौर पर यौन शोषण की धमकी दी थी। इसमें कहा गया है, ‘दिल्ली में हुई इस घटना के बारे में जानने के बाद, जब भी उनके बीच झगड़ा होता पीटर सेलिना को धमकी देने लगते कि वह उनके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल देंगे और उन्हें बताएंगे कि वह इस तरह के व्यवहार के हकदार हैं। पीटर के ऐसे आक्रामक बयानों से सेलिना बेहद डर जाती थीं और उन्हें शांत करने की पूरी कोशिश करती थीं।
आरोप लगाया है कि पीटर अपनी शर्तों पर शारिरीक संबंध बनाने की मांग करते रहे। कोर्ट में दायर आरोपों में कहा गया है ‘वह रेग्युलर सेलिना को ऊपर अपने स्टडी रूम में बुलाते थे। उन पर दूसरे मर्दों के साथ सोने का दबाव भी डालने की बात कही गई है।

