60 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, शनिवार सुबह घुघली रेलवे स्टेशन के पास उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक पर एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। घटना सुबह लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटना जोगिया गांव के बगल से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक की पोल संख्या 344/05 के पास हुई। घुघली रेलवे स्टेशन से प्राप्त मेमो के बाद चौकी प्रभारी कस्बा घुघली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक की पहचान गंगाराम प्रजापति (60 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रमई, निवासी ग्राम जोगिया, छितवन टोला, थाना घुघली के रूप में की गई।
परिजनों को सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गंगाराम शराब के आदी थे और इसी आदत को लेकर परिवार से उनका विवाद चल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि किसी विवाद के बाद वे घर से निकल गए थे और ट्रेन की चपेट में आ गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।