यूपी के आगरा रेलवे स्टेशन केंट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां सेना का एक जवान हर रोज वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पर आता था. वह आगरा में ही एक किराए के मकान में रहता था.
जब एक रोज प्लेटफॉर्म पर उसे जीआरपी पुलिस के अधिकारियों ने रोका, तो ठसक से उसने कहा कि मैं फौजी हूं और यह मेरा आईडी कार्ड है, मगर फिर जो खुलासा हुआ वह जान हर किसी के होश उड़ गए.
आगरा में GRP पुलिस ने एक फर्जी फौजी को गिरफ्तार किया है. यह शातिर खुद को फौजी बताकर रेलवे स्टेशनों से लोगों का सामान चोरी करता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान वर्दी पहने हुए फर्जी फौजी राजन गुप्ता को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजन पिछले 6 महीने से आगरा में किराए पर रह रहा था, और खुद को आगरा के लाल किले के ड्यूटी पर तैनात बताता था.
दरअसल, आगरा कैंट जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि फौजी के द्वारा सामान चोरी किया गया है. जिसके बाद चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान फौजी राजन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान राजन गुप्ता ने बताया कि वह अमेठी जिले का रहने वाला है. उसने अग्निवीर की परीक्षा दी थी, लेकिन सलेक्ट नहीं हुआ. जिसके बाद उसने अपना आर्मी का फर्जी प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड बनवाया, और फिर फौजी की ड्रेस पहन कर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर चोरी करता हैं. यह शातिर पिछले 6 महीने से आगरा के एक किराए के घर में रह रहा और खुद की ड्यूटी आगरा के लाल किले बताता था.
पुलिस पूछताछ में इस शातिर ने बताया कि फौजी नहीं बन पाया, लेकिन फौजी की आड़ में वह चोरी करता था. फौजी की ड्रेस पहनकर रेलवे स्टेशन पर जाता था, और रेलवे कर्मचारियों को फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर दवाब बनाता था, जिसके बाद वह ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इस शातिर के पास से पुलिस के फौजी की वर्दी, डेबिट कार्ड, 4 पेन ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है, और शातिर राजन गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

