
एटा। जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव अतरंजी खेडा स्थित एक मजार पर चादर चढाने आये युवक सहित एक दूसरे नदी में डूबने से बचाने के प्रयास में पिता पुत्र व एक भतीजा डूब गया तथा उन्हे बचाने गयी दो महिलाओ को आसपास के लोगों ने डूबने से बचा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर के अनुसार थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम अतरंजी खेडा के पास स्थित एक मजार पर आज आगरा के थाना एत्माददौला क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ किसी मन्नत के पूरी होने के बाद चादर चढाने आया था। जिसमें 9 वर्षीय पुत्र फैजान व 18 वर्षीय अमन भतीजा पास ही स्थित काली नदी में हाथ पैर धोने गये जैसे ही वह नदी में घुसे गहराई अधिक होने के कारण डूब गये उन्हें डूबता देख उन्हे बचाने फैजान का 35 वर्षीय पिता फैजान भी नदी में कूद पडा वह भी डूब गया क्यो कि फैजान तैरना नहीं जानता था। जिस कारण पानी अधिक होने के कारण वह भी डूब गया महिलाओं के रोना चिल्लाना शोर शरावा सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। फैजान व बच्चों को डूबता देख शेष दो अन्य महिलायें भी नदी में कूद पडी जिन्हें वहां मौजूद अन्य लोगों ने डूबने से बचा लिया।
पुलिस ने रैस्क्यू कर पिता पुत्र के शव बाहर निकाले एक की तलाश जारी घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर सहित भारी पुलिस बल व गोताखोरों की टीम भी मौके पर जा पहुंची और टीम ने डूबे पिता पुत्र के शवों को नदी से डूंढकर बाहर निकाल लिया समाचार लिखे जाने तक 18 वर्षीय अमन के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पिता व पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।