
उर्मिला हॉस्पिटल में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा — डॉक्टरों पर हत्या का आरोप
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,जनपद के नौतनवा क्षेत्र स्थित रतनपुर के उर्मिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल संचालक और डॉक्टरों पर लापरवाही व हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख नौतनवा पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात संभालने पड़े।खोरिया निवासी रमेश गौड़ ने बताया कि उनके भाई दिनेश गौड़ की पत्नी प्रीति गौड़ की तबीयत गुरुवार शाम अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उसे इलाज के लिए रतनपुर स्थित उर्मिला हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया।
रात में प्रीति की हालत और खराब होने पर परिजनों ने डिस्चार्ज की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसे अनसुना कर दिया। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अस्पताल संचालक ने बिना परिजनों की अनुमति के मरीज को निजी कार से कहीं ले जाया गया।
शाम करीब 5 बजे परिजनों को फोन पर सूचना दी गई कि प्रीति की मृत्यु हो चुकी है। यह सुनते ही परिवारजन अस्पताल पहुंचे और संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
करीब चार घंटे चले बवाल के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया और रात 9 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच अस्पताल संचालक और स्टाफ से पूछताछ जारी है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई प्राइवेट हॉस्पिटल बिना मानक सुविधा और योग्य डॉक्टरों के संचालन में हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं।