
धानी बाजार में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही — रातभर वोल्टेज फाल्ट से दुकानों में मचा हाहाकार, लाखों का सामान जलकर खाक
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में बीती रात बिजली विभाग की घोर लापरवाही से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। देर रात अचानक वोल्टेज के उतार-चढ़ाव ने कई दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूरी तरह जला दिया। दुकानदारों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद लाइनमैन घंटों तक नहीं पहुंचा, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
जन सेवा केंद्र में सबसे ज्यादा नुकसान धानी ब्लॉक रोड स्थित जितेंद्र साहनी पुत्र कृष्णनाथ साहनी के जन सेवा केंद्र की दुकान में सबसे अधिक क्षति हुई है। जितेंद्र ने बताया कि रातभर बिजली का वोल्टेज कभी बहुत कम तो कभी अत्यधिक तेज हो रहा था। उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, मगर लाइनमैन लगभग चार घंटे बाद मौके पर पहुंचा। इस बीच उनकी दुकान में रखे लैपटॉप, पीसी, पंखे और अन्य उपकरण जलकर खराब हो गए, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
अन्य दुकानदारों को भी भारी क्षति
सिर्फ जितेंद्र साहनी ही नहीं, मोनू सहित अन्य दुकानदारों का भी यही हाल रहा। मोनू ने बताया कि वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उनका करीब 10,000 रुपये का सामान जल गया। सभी दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि यदि बिजली विभाग समय पर कार्रवाई करता, तो यह नुकसान टाला जा सकता था।
पीड़ित दुकानदारों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो और नुकसान की भरपाई की जाए। फिलहाल, धानी बाजार के व्यापारियों में विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।