
चौक क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात — बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर महिला को बांधा, लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, जनपद में बढ़ते अपराधों के ग्राफ के बीच अब चोरों के हौसले भी बुलंद हो चले हैं। शनिवार की रात चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी टोला पथरदेवा में तीन अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे चोर जोखू पुत्र सेठई के घर में घुसे। उस समय घर में उनकी बहू रंजना अकेली थीं। चोरों ने महिला को पकड़कर बांध दिया और सिर पर वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 37 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खुला देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और रंजना बेहोश पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है, घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।