
हथिया नक्षत्र में बरसी आफत की बारिश — बह गई नई-नई सड़कें, खुली पीडब्ल्यूडी की पोल
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,हथिया नक्षत्र के दौरान हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। नई बनी सड़कों के बह जाने से पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़के पहली ही बरसात में धराशायी हो गईं।
जानकारी के अनुसार, शिकारपुर से दरौली मार्ग, दरौली से सिसवा राजा मार्ग तथा सिसवा राजा से रामनगर संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। कई हिस्सों में तो डामर पूरी तरह बह गया है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की वजह से सड़कों की यह हालत हुई है। बारिश के साथ आई नालियों की तेज धार ने कई जगह सड़क किनारे मिट्टी को काट दिया, जिससे सड़के धंसने लगीं।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से दोषी ठेकेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आने-जाने वालों के लिए ये सड़कें हादसों का सबब बन सकती हैं।
बारिश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विभागीय उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी से विकास कार्य सिर्फ कागजों में चमकते हैं, हकीकत में नहीं।