
खिलाड़ियों ने कराटे चैंपियनशिप वाराणसी में किया शानदार प्रदर्शन
*संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज*
महराजगंज,वाराणसी स्थित सन वैली पब्लिक स्कूल में यूनियन शोतोकान कराटे एसोसिएशन वाराणसी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2025 में पूर्वांचल के लगभग 20 जिलों से करीब 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में महराजगंज जिले से दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के चौदह प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपने विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों उद्देश्य मिश्र स्वर्ण पदक,आराधना चौधरी रजत पदक,सृष्टि कुमारी रजत पदक,आदित्यनाथ रजत पदक,प्रीति निषाद कांस्य पदक
सतीश चौधरी कांस्य पदक प्राप्त किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक उपेंद्र मिश्र ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें उचित मंच मिले, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।इस अवसर पर टीम के कोच ब्लैक बेल्ट राजेन्द्र विश्वकर्मा, मंजू कन्नौजिया, परमानंद विश्वकर्मा, विंध्यवासिनी सिंह, विद्यासागर साहनी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।