
*गोरखपुर पुलिस लाइन हादसा: भरभराकर गिरी छत, दीवान की पत्नी गंभीर*
गोरखपुर। पुलिस लाइन में रविवार बड़ा हादसा हुआ जब एलआईयू कार्यालय के सामने स्थित एक पुराने सरकारी आवास की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे वहां रह रही दीवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें लहूलुहान हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा पुलिस लाइन में सरकारी आवासों की खस्ताहाल स्थिति का ताजा सबूत है, जहां कई भवन दशकों पुराने होने के बावजूद मरम्मत के नाम पर केवल कागजी कार्यवाही होती रही है। निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और मरम्मत विभाग के इंजीनियर ने घटना पर अनभिज्ञता जताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया, जिससे लोगों में आक्रोश है। हैरानी की बात यह है कि अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ निलंबन या कार्रवाई की कोई खबर नहीं है, जिससे यह सवाल गूंज रहा है कि वर्दीधारियों के परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा। जनहित में मांग की जा रही है कि सभी जर्जर भवनों का तत्काल तकनीकी ऑडिट कराया जाए, दोषी अधिकारियों पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई हो तथा मरम्मत कार्यों के लिए तय समयसीमा और पारदर्शी निगरानी व्यवस्था लागू की जाए, क्योंकि यह हादसा केवल एक परिवार का दर्द नहीं बल्कि लापरवाही की वह तस्वीर है जो अगर अब भी नहीं सुधरी तो अगली बड़ी त्रासदी बस वक्त की बात होगी।