
*उखड़ा बरनवाल महिला कल्याण समिति ने मनाया सावन हरीतिमा उत्सव*
कल यानी 1 अगस्त 2025 को उखड़ा बरनवाल महिला कल्याण समिति ने सावन हरीतिमा उत्सव बड़े धूमधाम से बरनवाल सेवा सदन में मनाया . इस कार्यक्रम में विशिष्ट आमंत्रित महिला अतिथियों के रूप में महिला थाना प्रभारी श्रीमती सिउली मंडल , उखड़ा ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती मीना कौल, जिला पार्षद श्रीमती कृष्णा बनर्जी एवं पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रानी मुखर्जी को आमंत्रित किया गया था इसके अलावा उखड़ा बरनवाल कल्याण समिति के छः प्रमुख पदाधिकारी गण– अध्यक्ष श्री अनिल बरनवाल जी, उपाध्यक्ष श्री पंकज बरनवाल जी , सचिव श्री विजय बरनवाल जी, सहसचिव श्री मोहन बरनवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री प्रभाष बरनवाल जी तथा सह कोषाध्यक्ष श्री रवि बरनवाल जी को भी आमंत्रित किया गया था सभी अतिथियों को मोमेंटो, फुल ,पानी बोतल, नाश्ता का पैकेट आदि से सम्मानित किया गया
बच्चों तथा महिलाओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए साथ ही इसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई थी जैसे — सबसे प्यारे भोले शंकर तथा लाडली पार्वती की प्रतियोगिता , जिसमें सबसे प्यारे भोले शंकर तथा प्यारी लाडली पार्वती को प्रथम पुरस्कार के अलावा 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. “श्रीमती सावन” प्रतियोगिता में श्रीमती रानी बरनवाल को विनर तथा श्रीमती सूरत प्यारी फर्स्ट रनर अप एवं श्रीमती सुधा बरनवाल सेकंड रनर अप के रूप में चुनी गई .सभी को क्राउन पहना कर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया . इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें 11 महिलाओं ने सही जवाब देकर गिफ्ट अपने नाम किए . अन्य प्रतियोगिता में गिलास प्रतियोगिता , बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आदि की गई जिसमें फर्स्ट आने वाली महिला को पुरस्कार दिया गया
इन सब के अलावा महिलाओं तथा बच्चों ने सावन तथा भोले बाबा पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य तथा गाने पेश किए. कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा तथा शुरू से लेकर अंत तक सभी दर्शकों को अपने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम के द्वारा बांधे रखा .सभी के लिए पानी ,काफी ,बिस्किट तथा नाश्ते की पूरी व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गण , बच्चे तथा महिलाओं ने खूब आनंद उठाया . उखड़ा बरनवाल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनीता बरनवाल के साथ-साथ पूरी बनवाल महिला कल्याण समिति की सभी सदस्यों की दिन-रात मेहनत ने इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाया.
🙏🏻🙏🏻