
*बिहार के तीन शराब तस्कर चढ़े मऊ पुलिस
के हत्थे,दोगुना मुनाफा कमाने के लिए बिहार में करते थे शराब की तस्करी*
मऊ……..
स्थानीय संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की कोपागंज पुलिस और एसओजी टीम को सोमवार देर रात बड़ी सफलता मिली।संयुक्त टीम ने काछीकला ओवरब्रिज के पास से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया।साथ ही पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन शराब तस्करों को धर दबोचा। पकड़ी गई शराब की कीमत नौ लाख आंकी गई है।
पकड़े गए ट्रक चालक की पहचान बिहार के छपरा थाना डोरीगंज हिंगवा निवासी रंजन कुमार,तस्करों की पहचान।आरा भोजपुर के कोइलावर थाना के वार्ड नंबर 11 सुरौधा कालोनी निवासी चंदन कुमार और यहीं के वरूण कुमार के रूप में हुई है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी महेश सिंह अत्री ने बताया कि एसपी इलामारन के निर्देश पर कोपागंज थाना प्रभारी रवींद्र नाथ राय,सर्विलांस सेल व स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा सोमवार की रात मुखबिर के सटीक जानकारी पर घोसी की तरफ से अंग्रेजी शराब और बीयर लदी ट्रक आ रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और भदसा मानोपुर फोरलेन बाईपास पर जांच शुरू कर दी। इस दौरान ट्रक पहुंच गया और पुलिस ने ओवरवेट कर रोक दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जब चेकिंग की गई तो ट्रक में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर मिली।इसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित उसमें बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी ने बताया कि यह ट्रक बिहार जा रही थी।
एएसपी ने बताया कि ट्रक में 8पीएम की 432 पाउच प्रति 180 एमएल कुल 77 लीटर, 24 पेटी आफिसर च्वाइस कुल 1152 पाउच प्रति 180 एमएल कुल 207 लीटर अंग्रेजी शराब व 135 पेटी बीयर किंगफिसर 3240 कैन प्रति 500 एमएल कुल 1620 लीटर, 33 पेटी बीयर हाईवर्ड कुल 792 कैन प्रति 500 एमएल कुल 396 लीटर बरामद किया गया। बरामद नाजायज शराब व बीयर की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 50 हजार रुपये है।
एएसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वहां शराब की तस्करी में दोगुना मुनाफा होता है।पकड़े जाने के डर से हम लोग हर जिले से गुजरने पर गाडी का नंबर बदल कर यूपी से बिहार ट्रक में शराब लादकर ले जाते रहते है।यह काम हम लोग मिलजुल कर करते है। आमदनी का आपस में बंटवारा कर लेते हैं।