
शिकारपुर में फुटपाथ पर सजी दुकानों व खरीदारी करने उमड़े लोगों से लगा जाम
शिकारपुर, महराजगंज: भाई-बहन के स्नेह की अटूट डोर का प्रतीक लोक संस्कृति के पर्व रक्षा बंधन पर उपनगर शिकारपुर में भिसवा तिराहे एवं दरौली चौराहे पर स्थानीय दुकानदारों ने राखी, कपड़ें,फल व मिठाई आदि की अनगिनत दुकानें फुटपाथ तक बढ़ा कर लगा रखी है । इस कारण फुटपाथ गायब हो गया है तथा लोकपर्व पर इन सामानों की खरीदारी के लिए स्वजनों संग उमड़े लोग विशेषकर महिलाएं एवं बच्चे हाइवे 730 पर ही खड़े होकर खरीद रहे हैं।आलम यह है कि उपनगर शिकारपुर में हाइवे 730 सहित शिकारपुर-घुघली मार्ग ,शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग,शिकारपुर-दरौली मार्ग आदि पर लंबा जाम लग गया है।जाम के इस झाम से यात्री हलकान हैं।आवागमन बमुश्किल हो रहा है। जाम की सूचना पर सदर कोटवाल मनीष कुमार सिंह यादव सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर,उपजिलाधिकारी सदर एवं अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दुकानों को फुटपाथ से पीछे कराकर जाम को हटवाया।