
गोंडा
रविवार सुबह पृथ्वीनाथ मंदिर जा
रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो के नहर में पलट जाने से 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोलेरो से मंदिर जा रहे थे
पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल के नजदीक यह हादसा हुआ
बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए गए हैं
जान गंवाने वाले 11 लोगों के परिजनों को सीएम योगी ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं