
*भीख माँगने वाले के भेष में आया युवक घर के बाहर से साइकिल चुराकर फरार, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश*
संवाददाता – जयकिशन सिंह
पूरा बाजार अयोध्या 25 जुलाई 2025 थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत जलालुद्दीन नगर में साइकिल चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित संतोष सिंहं पुत्र राम बक्श सिंह निवासी पूरा बाजार जलालुद्दीन नगर ने पुलिस चौकी पूरा बाजार में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त विवरण के अनुसार, दिनांक 25 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10 बजकर 26 मिनट पर उनके घर के बाहर खड़ी साइकिल को एक युवक चोरी कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक एक दिन पूर्व क्षेत्र में भिखारी के भेष में घूमता हुआ देखा गया था। साइकिल मोटे चक्कों वाली बताई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने उक्त संदिग्ध युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस द्वारा उसे बिना किसी दंडात्मक कार्यवाही के छोड़ दिया गया, जिससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थी ने पुलिस से निवेदन किया है कि साइकिल की बरामदगी के साथ-साथ आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।