
*बदायूं में हाईवे पर बवाल
:हादसे में साथी की मौत,गुस्साए कांवड़ियों ने फूंकी ट्रैक्टर-ट्रॉली,चालक को पीटा*
स्थानीय संवाददाता
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली- मथुरा हाईवे पर बुटला गांव के पास बवाल हो गया।शुक्रवार सवा दो बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक कांवड़िये की मौत हो गई।हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने दूसरे जत्थे के कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को डीजे सिस्टम समेत फूंक दिया।चालक और उसके साथी को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा,कांवड़ियों को पकड़कर मारपीट की,जिसमें छह कांवड़िया घायल हुए है।फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद हाईवे पर दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया।डीएम-एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार बरेली के भुता थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के 25-30 कांवड़िया जल लेकर घर लौट रहे थे।सभी कांवड़िया बरेली-मुथरा हाईवे पर बुटला बोर्ड गांव के पास पहुंचने पर सड़क किनारे आराम करने लगे। 16 वर्षीय अंकित पुत्र नरेंद्र अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने हाईवे किनारे लेटा हुआ था, तभी कछला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से सड़क किनार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे लेटे कांवड़िया अंकित के ऊपर चढ़ गया।अंकित की मौके पर ही मौत हो गई।
जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसा हुआ,उसमें बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के दादी खेड़ा के 20 से अधिक कावंड़िया सवार थे। हादसे के बाद अंकित के साथी कांवड़िए आक्रोशित हो गए। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेरकर उसमें आग लगा दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतरकर भाग रहे कांवड़ियों को पकड़कर पीटा।दादी खेड़ा निवासी ट्रैक्टर चालक लल्ला बाबू पुत्र मोहन लाल और उसके साथी जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव पुन्नापुर निवासी ललित कुमार पुत्र चेतराम को पेड़ से बांधकर जमकर लाठी डंडे बरसाए।
ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगने से उसमें रखा सिलिंडर तेज धमाके का साथ फट गया।इससे हाईवे पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग से ट्रैक्टर ट्रॉली और उसमें रखा डीजे सिस्टम जल चुका था।बवाल की स्थिति देख पुलिस ने पीएसी बल को मौके पर बुलाया।काफी मशक्कत के बाद तीन थानों की पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया है। पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमॉर्टम को भिजवाया।हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा।परिजनों ने बताया कि अंकित हाईस्कूल का छात्र था।वह इकलौता बेटा था।
हादसे के बाद कांवड़ियों के बीच हुए बवाल और आगजनी की सूचना मिलते ही डीएम अवनीश कुमार,एससएपी डॉ. ब्रजेश सिंह,एसपी सिटी विजयेंद्र सिंह के साथ तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।डीएम-एसएसपी ने घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस को दिशा निर्देश देकर घायल कांवड़ियों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि अपनी ही ट्रैक्टर-टॉली के आगे सड़क किनारे कांवड़िया अंकित लेटा हुआ था। इस दौरान पीछे से आए कावड़ियों के ट्रैक्टर ने आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ने से अंकित की मौत हो गई। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।