
ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पल्टा तोड़ा बिजली का पोल,बाधित रही बिजली
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज , निचलौल कस्बे में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य तिराहे पर पलट गया। यह हादसा सुबह लगभग चार बजे हुआ, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे।
प्राप्त खबर के अनुसार झारखंड से कच्चा माल लादकर नेपाल के लिए रवाना हुआ था। ट्रक सोनौली बॉर्डर की ओर जा रहा था और निचलौल कस्बे से होकर गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोड़ पर ट्रक की रफ्तार अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के दौरान ट्रक एक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे वह पोल टूटकर गिर पड़ा और पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। निचलौल के कई मोहल्लों में सुबह से ही बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। यातायात को रोककर मार्ग को सुरक्षित किया गया। ट्रक को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई गई और प्रशासन ने कुछ घंटों में यातायात को आंशिक रूप से बहाल कर दिया।
वहीं पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक ओवरलोड और चालक को नींद आने की आशंका जताई जा रही है। बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पोल को दोबारा खड़ा करने तथा टूटे तारों को जोड़ने का कार्य शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
थाना घुघली द्वारा एक वारंटी अपराधी की गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
महराजगंज,पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना घुघली पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी माननीय न्यायालय सिविल जज (प्रवर खण्ड) त्वरित जनपद महराजगंज द्वारा जारी सम्बन्धित मु0नं0 5863/2022 धारा 138 एनआई एक्ट एक्ट मे गिरफ्तारी अधिपत्र में वारंटी दीपक यादव पुत्र दया सागर निवासी ग्राम बसन्तपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष को कल दिनांक 23.07.2025 को ग्राम बसन्तपुर से गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । दीपक यादव पुत्र दयासागर निवासी बसन्तपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम बसन्तपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज मे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
,उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव ।हे0कान्स0 बाबूराम यादव।