
*प्रकाशनार्थ*
*पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सभासदों
एवं कर विभाग के अधिकारियों संग की बैठक*
*सभासदों एवं पालिकाध्यक्ष के बीच मतभेद समाप्त, बोर्ड नगर के विकास पर पूर्ववत् करेगा काम*
*जन्म मृत्यु एवं करारोपण की व्यवस्था होगी उच्चिकृत-अरशद जमाल*
स्थानीय संवाददाता
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने आज पालिका के सभासदों एवं कर विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर पालिका परिषद के जन्म मृत्यु मोहक्मे में हो रही देर, आवेदकों की असुविधा तथा आफ-लाइन प्रमाण-पत्रों को आन-लाइन करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ ही करारोपण के दौरान होने वाली देरी के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा हुयी। इस दौरान करारोपण, नामंतरण और जन्म मृत्यु में जो विसंगतियां पायी गयीं उन्हें दूर करने हेतु जल्द ही नयी योजना बनायी जायेगी ताकि कार्य को सहज एवं कम समय में पूरा करने में कोई बाधा न आने पाये।
बैठक के उपरान्त संवादाताओं से बात करते हुये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि पिछले दिनों मेरे और सम्मानित सभासदों के बीच गलतफहमी के कारण जो विवाद उत्पन्न हो गया था वह अब समाप्त हो गया है।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुये अरशद जमाल ने बताया कि सभासदों के साथ विवाद होने का कारण मात्र यह था कि वे चाहते थे कि टेण्डर प्रक्रिया में उनसे मशवरा लिया जाये। वे यह भी चाहते थे कि सम्बन्धित वार्डाें में जो निर्माण कार्य किये जायें उसकी उन्हें भी जानकारी हो और निर्माण कार्याें के संदर्भ में पहले से ही उन्हें अवगत करा दिया जाये ताकि पालिका के कर्मचारियों एवं जे0ई0 संग मौके पर वह भी मौजूद रहें।
श्री जमाल ने बताया कि कहीं न कहीं मुझ से यह चूक हो रही थी जो गलतफहमी का आधार बनी जिसका मैंने अविलम्ब संज्ञान लेते हुये नाराज सभासदों से बात कर उनकी इच्छाओं का सम्मान किया। इस प्रकार अब वे नाराज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अब सभी सभासदों के साथ बोर्ड अपनी पूरी ताकत के साथ नगर के विकास पर पूर्ववत् काम करेगा। अन्त में सभी सभासदों ने एक साथ ग्रुप पोज देकर एकजेहती का पैगाम दिया।
इस बैठक में सभी सभासदगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
दिनाँकः 23.07.2025
*अहमद शकेब अर्सलान*
नगर पालिका परिषद
मऊनाथ भंजन, मऊ