
अवैध अस्पताल पर प्रशासन का एक्शन,डिप्टी सीएमओ ने वेदांत हॉस्पिटल को किया सील, प्रसूता और नवजात को सीएचसी भेजा
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज……….
घुघली थाना क्षेत्र में नौरंगिया रोड स्थित वेदांत हॉस्पिटल को डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने सील कर दिया है।
बुधवार को की गई औचक छापेमारी में पाया गया कि अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था।
आशा ज्योति वेलफेयर फाउंडेशन के तहत संचालित इस अस्पताल में छापेमारी के समय एक प्रसूता भर्ती मिली।
अस्पताल में न तो आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं थीं और न ही सुरक्षा मानक पूरे होते थे।
प्रशासन ने मां और नवजात को सीएचसी घुघली में भर्ती करवाया है, जहां दोनों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।
छापेमारी में डिप्टी सीएमओ के साथ ऑर्डिनेटर आदित्य पाण्डेय और उनकी टीम के अलावा स्थानीय पुलिस मौजूद रही।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र में कई अस्पताल बिना सरकारी अनुमति और पर्याप्त चिकित्सा संसाधनों के चल रहे हैं।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कई अवैध अस्पतालों ने खुद ही अपने यहां ताले लगा दिए हैं और उनके संचालक फरार हो गए हैं।
वेदांत हॉस्पिटल के संचालक अश्वनी पाठक से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।