[15/07, 10:31 pm] Pawan Kumar Baranwal: *आवश्यक सूचना ,*
महोदय, श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसके लिए सभी स्थानीय युवक संघ की समितियां से सादर अनुरोध है कि अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करके *श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष पद हेतु नाम का प्रस्ताव लिखित पत्र(बंद लिफाफा, रजिस्टर डॉक) द्वारा बनाकर श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के नियुक्त चुनाव अधिकारी श्री शरद कुमार बरनवाल, पता: श्री बरनवाल सेवा सदन ,सी के 65/11 बड़ी पियरी, वाराणसी* के पते पर दिनांक 31 अगस्त 2025 तक अवश्य भेजें । जिससे चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। 31 अगस्त 2025 के बाद प्राप्त पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
सभी इच्छुक एवं पात्र प्रत्याशी अपना प्रस्ताव भेजने हेतु स्थानीय युवक संघ की समितियां से संपर्क कर सकते हैं
श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष पद हेतु भेजे गए *प्रस्ताव पत्रों का अवलोकन दिनांक 7 सितंबर 2025 दिन रविवार प्रातः 10:30 बजे स्थान प्रधान कार्यालय श्री बरनवाल सेवा सदन ,सी के 65/11 बड़ी पियरी ,वाराणसी* पर किया जाएगा जिसमे नियुक्त तीनों चुनाव अधिकारी, श्री बरनवाल युवक संघ की निवर्तमान कार्यकारिणी तथा कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी गण जिन्हें 13 जुलाई की बैठक में आमंत्रित किया गया था तथा प्रत्याशी गण के समक्ष अवलोकन किया जाएगा एक से अधिक नाम होने की दशा में आपस में वार्ता करके प्रत्याशियों में आपसी सामंजस्य बनाने का प्रयास किया जाएगा तथा एक नाम की सहमति होने पर अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी जाएगी। किंतु एक नाम पर सहमति न बनने की दशा में 30 दिनों के अंदर अंतरंग सभा की बैठक बुलाकर मतदान द्वारा चुनाव संपन्न कराया जाएगा, मतदान के पश्चात मतगणना और अध्यक्ष के नाम की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी।
प्रत्याशी की पात्रता ,
1: प्रत्याशी की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो।
2: प्रत्याशी युवा विकास न्यास का परम विशिष्ट न्यासी अथवा उससे ऊपर की श्रेणी का सदस्य हो।
3: प्रत्याशी वर्तमान में भारतवर्ष के अंदर निवास कर रहा हो।
4: यदि कोई न्यासी सदस्य 45 वर्ष से अधिक आयु का हो गया हो तो वह अपने उत्तराधिकारी को प्रत्याशी बना सकता है। किंतु उस उत्तराधिकारी की उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो।
5: प्रस्ताव पत्र के साथ प्रत्याशी के आधार कार्ड की छाया प्रति अथवा प्रस्ताव पत्र पर आधार कार्ड का नंबर अंकित होना अनिवार्य है। जो मूल आधार कार्ड अवलोकन के दिन प्रत्याशी को दिखाना अनिवार्य होगा।
चुनाव अधिकारी:
1: श्री शरद कुमार बरनवाल ,वाराणसी
सहायक चुनाव अधिकारी/पूर्व कोषाध्यक्ष
श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ
मोबाइल:9415256546,8081813876
2: श्री पंचानन बरनवाल, देवघर
सहायक चुनाव अधिकारी /महामंत्री
श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ
मोबाइल:6206955439
नरेंद्र कुमार बरनवाल, सुल्तानपुर
मुख्य चुनाव अधिकारी/पूर्व महामंत्री
श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ
मोबाइल:9208341711,9415960683
[15/07, 10:31 pm] Pawan Kumar Baranwal: नाम प्रस्ताव हेतु प्रोफार्मा
सेवा में,
चुनाव अधिकारी
श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ
विषय : श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष पद हेतु नाम प्रस्ताव ।
महोदय,
श्री बरनवाल युवक संघ की बैठक किया गया जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ के अध्यक्ष पद हेतु श्री पुत्र बरनवाल निवासी का नाम प्रस्तावित किया जाता है , जिनका आधार क्रमांक है।
हस्ताक्षर अध्यक्ष हस्ताक्षर मंत्री
मोबाइल मोबाइल