
अवैध धर्मांतरण की फैक्ट्री! छांगुर बाबा के रैकेट का महराजगंज कनेक्शन
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,अवैध धर्मांतरण की फैक्ट्री चल रहे छांगुर बाबा के रैकेट का कनेक्शन महराजगंज से भी,छांगुर बाबा के रैकेट का तार भारत नेपाल सीमा पर भी सक्रिय, नेटवर्क से जुड़ा अमित उर्फ अबू अंसारी जो हिंदू लड़कियों को फंसाता था अपने प्रेमजाल और ले जाता था छांगुर बाबा के तिलस्मी दरबार ।यूपी के बलरामपुर में रहने वाले अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के गिरफ्तारी बाद सुरक्षा एजेंसियों के पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं, छांगुर बाबा के ISI कनेक्शन, विदेशी फंडिंग धर्मांतरण रैकेट बाद अब लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली प्रेम जाल और धर्मांतरण की शिकार हुई पीड़िता ने छांगुर बाबा के रैकेट से जुड़े कुछ लोगों पर चौंकाने वाली बात कही है सूत्रों के मुताबिक, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और नेपाल बॉर्डर के कई इलाकों में इस नेटवर्क के एक्टिव मॉड्यूल हैं।
लड़कियों को बहला-फुसलाकर, पहले प्यार का झांसा और फिर धर्मांतरण के जाल में फंसाने का ये खेल बड़े पैमाने पर चल रहा था।
लखनऊ की पीड़िता ने बताया महराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में रहने वाले डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी और उनका बेटा अमित उर्फ आमिर अंसारी जो हिंदू बनकर हिंदू घराने की लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाते है और उनका धर्मांतरण कराने के लिए छांगुर बाबा के यहां ब्रेनवाश कराने समेत तमाम अवैध गतिविधियों को अंजाम देते थे । छांगुर बाबा रैकेट से जुड़े डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी के घर पहुंचने पर पता चला कि जहां ,अबू अरेरा अंसारी के भाई अबू उबैदा उर्फ बांके अंसारी ने बताया डॉक्टर अब्बू अरेरा अंसारी मैं अपने पूरे परिवार के साथ नौतनवा अपना आवास बेचकर यूपी के अलीगढ़ चले गए हैं जहां वह रहते हैं लेकिन उनका लड़का अमित उर्फ आमिर अंसारी कभी कभार उसका आना-जाना जहां लगा रहता है लेकिन अब वह यहां भी नहीं आता है जिस तरह से लखनऊ की पीड़िता के द्वारा अबू अरेरा के परिवार पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार है।