
घर से स्कूल के लिए निकला मेदनीपुर का छात्र लापता, चौथे दिन भी नहीं लगा सुराग
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम मेदिनीपुर निवासी 14 वर्षीय छात्र परवेज आलम बीते चार दिनों से लापता है। परवेज 11 जुलाई की सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।परिजनों के मुताबिक, परवेज रोज की तरह आचार्य बलदेव स्मारक शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, भुवनी जाने के लिए सुबह करीब आठ बजे साइकिल से निकला था। लेकिन वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर लौटा। परिजनों द्वारा आसपास के इलाकों में काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।12 जुलाई को परिजनों ने घुघली थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परवेज के परिजनों ने बताया कि वह लापता होने वाले दिन न तो स्कूल यूनिफॉर्म में था और न ही उसके पास स्कूल बैग था। उसने लाल रंग की टी-शर्ट और जीन्स पहनी थी।जखीरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि किशोर की तलाश के लिए क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर उसके पोस्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही छात्र की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी।