
मेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, थाने पहुचा मामला
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महाराजगंज , घुघली थाना अंतर्गत घुघली नगर पंचायत के वार्ड न0 आठ निवासी अनिल यादव अपने खेत देखने गए थे।उन्होंने देखा कि उनके खेत के बगल में स्थित खेत के मालिक रामाशीष व करन यादव ने मेड़ को पूरी तरह से काट दिया था।
जब पत्रकार अनिल यादव ने उसपर आपत्ति जताई तो रामअशीष व उसके पुत्र करन यादव ने आमदा फौजदारी होकर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने के नियत से लाठी डंडा लेकर दौड़ा दिया।मौजूद ग्रामीणों द्वारा किसी तरह बड़ी मशक्कत के साथ बीच बराव करते हुए अनिल को हटाया,किसी तरह से प्रार्थी अनिल के उपर से प्राणघातक हमला टला प्राण बचा।
अनिल ने विवाद बढ़ने का अंदेशा जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है ।प्रार्थी काटे गए मेड को सही कराई जाने का जरिए तहरीर निवेदन किया है ।प्रार्थी ने यह भी अवगत करवाया कि पक्ष द्वितीय एक दबंग तथा मनबढ़ किस्म के आदमी है,द्वितीय पक्ष के पास सांख्य बल भी है।इनसे हमारे जनमाल को अब खतरा बन गया है।चौकी प्रभारी रमेश चंद्र वरुण ने पत्रकार प्रथम पक्ष को आश्वासन देकर बताया कि मौके पर जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।