
*विद्यालय मर्जर के विरोध में तीसरे दिन मा. विधायक विनोद सिंह मा. विधायक मो. ताहिर खान को शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा*
सुल्तानपुर स्थानीय संवाददाता
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश इकाई के आवाह्न पर जिला सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय जी के निर्देशन में विद्यालय मर्जर/पेयरिंग के विरोध में जनपद के शिक्षक एवं संघ के पदाधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा आज ज्ञापन समारोह के तृतीय दिवस में सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र 188 के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक माननीय विनोद सिंह एवं इसौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 187 के पूर्व सांसद वर्तमान विधायक माननीय मो ताहिर खान को मर्जर पेयरिंग व्यवस्था के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं समस्त पदाधिकारीयों, ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री पदाधिकारी तथा समस्त शिक्षकों के साथ मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।संबोधित ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि मर्जर/पेयरिंग शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 एवं बाल अधिकारों की भावना के सर्वथा विपरीत है।अधिनियम के अनुसार प्रत्येक बच्चे के घर से 1 किलोमीटर की परिधि में प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना अनिवार्य है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि सरकार मानक को ताख में रखकर प्राइवेट विद्यालयों को मान्यता देती गई, शिक्षकों से लगातार गैर शैक्षिक कार्य लेती रही, कक्षा एक में प्रवेश की उम्र 6 वर्ष कर देने से छात्र संख्या घटी है इसके लिए शिक्षक नहीं सरकार जिम्मेदार है यदि विद्यालयों को दूरस्थ स्थानों में मर्ज कर दिया गया तो गांव और गरीब परिवारों के छोटे बच्चों, विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी। ड्रॉपआउट की संख्या में भारी वृद्धि संभावित है। यह स्थिति न केवल शिक्षा के अधिकार का हनन है बल्कि देश के भविष्य की नींव को कमजोर करने वाला कदम भी है।शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि मर्जर की इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और शिक्षा अधिकार अधिनियम की मूल भावना के अनुरूप सभी बच्चों को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।इस अवसर पर जिला मंत्री राम आशीष मौर्य, अध्यक्ष दूबेपुर एवं जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रपाल राजभर,अध्यक्ष दुबेपुर एवं जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य,अध्यक्ष कुड़वारके के सिंह ,मंत्री देशराज मंत्री, मंत्री दुबेपुर फिरोज ,मंत्री कूडेभार वैभव भटनागरनोडल संकुल बांसी मो खालिद,संगठन मंत्री श्रीपाल यादव,सोहन कुमार,मंत्री शिवसहाय पांडेय,जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र तिवारी,मनोज मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष डॉ विनय प्रजापति, वसीम खान युसूफ एजाज,मनोज सिंह,राजनाथ दिलीप, अमित, जितेंद्र,सोशल मीडिया प्रभारी आसिफ जमाल,खादिम सईद एजाज,अमित,रुद्रवीर,बजरंगी,जितेंद्र, अमरेंद्र दिलीप,इंदू पांडेय,नीरज श्रीवास्तव,अरविंद दुबे,सुरेन्द्र मौर्य,अनिल जियाउद्दीन,अखिलेश, विवेक संगठन के पदाधिकारी के साथ आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।